The kerala story movie download

the kerala story movie download

The kerala story movie download



“The Kerala story”


“The Kerala story”

द केरला स्टोरी सुदीप्तो सेन के द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक भारतीय हिंदी भाषा वाली फिल्म है। इस फ़िल्म में केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है जो हिंदू होती हैं और जो बाद में इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो जाती हैं और इराक और सीरिया के चरमपंथी इस्लामिक राज्य में शामिल हो जाती हैं।

the kerala story


द केरल स्टोरी, केरल की हिंदू महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनाई गई है जो इस्लाम धर्म कबूल कर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाता है। 


the kerala story trailer


26 अप्रैल को इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है था कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।

the kerala story movie


द केरला स्टोरी’ में 3 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है जिनका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल किया गया होता है. वहीं फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विवाद के बाद दर्शकों में भी इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 


the kerala story movie release date


फिल्म 5 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। CBFC ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 14 कट लगाने को कहा था।


cast of the kerala story


● Adah Sharma as Shalini Unnikrishnan / Fatima Ba

● Yogita Bihani as Nimah

● Sonia Balani as Asifa

● Siddhi Idnani as Geetanjali

● Devadarshini

● Vijay Krishna

● Pranay Pachauri

● Pranav Misshra


the kerala story hindi

Movie Review - द केरल स्टोरी

कलाकार - अदा शर्मा , योगिता बिहानी , सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी

लेखक - सूर्यपाल सिंह , सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह

निर्देशक - सुदीप्तो सेन

निर्माता - विपुल अमृतलाल शाह

रिलीज - 5 मई 2023


फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर एजेंडा फिल्म होने के आरोप लगे हैं। आरोप लगा कि 30 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन का आंकड़ा झूठा है। ये फिल्म कहानी चार युवतियों की है। तीन पाले के एक तरफ और चौथी दूसरी तरफ। लेकिन, अगर ये सच्ची कहानी किसी एक भारतीय युवती की भी है तो भी इसे दुनिया को दिखाया ही जाना चाहिए।


फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिरे से समझाती है कि इसे कैसे अंजाम दिया जाता है। फिल्म खत्म होने के बाद उन परिवारों के लोगों के असल इंटरव्यू दिखाए गए हैं, जिनके साथ ये सब वाकई हो चुका है। एक हंसते खेलते परिवार की युवती शालिनी जिसे अपनी संस्कृति, अपने परिवार, अपने रहन सहन और अपने आस पड़ोस से प्यार है। नर्स बनने के लिए वह नर्सिंग कॉलेज आती है। हॉस्टल में उसकी जिन युवतियों से दोस्ती है, उनमें से एक उसे एक ऐसे रास्ते पर ले जाने का तानाबाना बुनती है, जहां से वापसी की राह ही नहीं है। केरल से श्रीलंका, श्रीलंका से अफगानिस्तान और अफगानिस्तान से सीरिया का उसका सफर वहां आकर थमता है जहां उसके जैसी तमाम लड़कियां आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के कैंप में सिर्फ इसलिए जमा की गई हैं कि वे इन आतंकवादियों की देह की भूख मिटा सकें। कहानियां फिल्म में और भी हैं लेकिन जिस सिर्फ ये एक कहानी झकझोर देने के लिए काफी है।


फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुरू होते ही बताती है कि जिन युवतियों की कहानियों पर ये फिल्म बनी है, उनके घरवालों ने कैमरे पर अपनी आपबीती सुनाई है। शुरू शुरू में तो लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे किसी खास राजनीतिक उद्देश्य से ही बनाया गया है। लेकिन, जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, ये दर्शकों को अपने साथ जोड़ने लगती है। दिखावे के हमले, दिखावे की सहानुभूति और दिखावे के प्रेम से युवतियों को बरगलाया जाता है। इस्लाम के मायने तोड़ मरोड़कर समझाए जाते हैं। यहां तक कि हिंदू देवी देवताओं और ईसा मसीह के बारे में तमाम ऐसी बातें कही जाती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि अगर यही बात किसी और धर्म के बारे में कही गई होती तो क्या उस धर्म के अनुयायी भी इतने ही सहिष्णु होकर ये फिल्म देखते रहते। जाकिर नायक जैसे धर्म प्रचारकों के हथकंडों का पर्दाफाश करती फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ खत्म होते होते एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बन जाती है जिसे कहना हर कालखंड में जरूरी लगता है।


पहले शालिनी और फिर फातिमा के किरदार में उन्होंने फिल्म को एक तरह से अपने दोनों कंधों पर उठाए रखा है। केरल से ताल्लुक रखने वाली अपनी मां से मलयालम उन्हें घुट्टी में मिली ही है। वह परदे पर मलयालम बोलती भी कमाल की हैं। फिल्म ‘दिल से’ के बाद ये दूसरी हिंदी फिल्म है जिसमें मलयालम में गाने हैं और भाषा समझ में न आने के बावजूद सिर्फ अदा शर्मा के अभिनय और वीरेश श्रीवलसा के मधुर संगीत से ये गाना बहुत ही सुरुचिपूर्ण प्रभाव पैदा करने में सफल रहता है। फिल्म के रचनात्मक निर्देशक और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की इस बात के लिए दाद देनी चाहिए कि उन्होंने एक कठिन विषय पर फिल्म बनाते समय इसके कलाकारों के चयन में कोई समझौता नहीं किया है। और, उनकी पसंदीदा अदाकारा अदा शर्मा को इस फिल्म में अभिनय के लिए आने वाले समय में पुरस्कार मिलने ही मिलने हैं।



the kerala story movie download

Coming soon

Post a Comment

Previous Post Next Post